हम इस कदर तेरी जुल्फ के सायें में ढल गए
अपना ही पता ढूंढने हम घर से निकल गए
तुमसे उठी है बात तो अब तुम ही जवाब दो
क्यूँ ऐसे तुम्हे देखकर सब मौसम बदल गए
यूँ तो बहुत करीब था तेरे घर का फासला
अपने ही दरवाज़े पे लेकिन हम फिसल गए
आँखों से न दो जवाब जब होठो की बात हो
आँखों से सुनी है जब भी तो हम मचल गए
रात भर शराब पीते रहे पर होश न गया
बोतल में तुम्हे देखकर हम ऐसे संभल गए
-तरुण
अच्छा लिखा है आपने ...
जवाब देंहटाएंजारी रखें
waah... bahut khoob..
जवाब देंहटाएंआँखों से न दो जवाब जब होठो की बात हो
जवाब देंहटाएंआँखों से सुनी है जब भी तो हम मचल गए
रात भर शराब पीते रहे पर होश न गया
बोतल में तुम्हे देखकर हम ऐसे संभल गए
बहुत सुन्दर लिखा है। बधाई।
बहुत खूब लिखा है...बधाई...
जवाब देंहटाएंनीरज
तुमसे उठी है बात तो अब तुम ही जवाब दो
जवाब देंहटाएंक्यूँ ऐसे तुम्हे देखकर सब मौसम बदल गए
बहुत पसंद आया यह ..बहुत खूब
वाह क्या लिखा है तरुण जी।
जवाब देंहटाएंआँखों से न दो जवाब जब होठो की बात हो
आँखों से सुनी है जब भी तो हम मचल गए
बेहतरीन।
bahut achchha....aap sachmuch badhai k patra hain..maine nit pe aapka blog dekha tha....baat ka andaaz naya hai...bahar bhi meter me hai...wah
जवाब देंहटाएंsaral shabdo ka vaajib prayog sundar ban pada hai.
जवाब देंहटाएं