लेकिन सूरज चिड़ियों के संग
जहाँ घर घर जाकर सबको जगाता है
वो मेरा भारत है
यूँ तो दिन यहाँ भी गुजरता है
लेकिन जहाँ दिन का हर पल
हमारे साथ मिलकर शोर मचाता है
वो मेरा भारत है
यूँ तो शाम यहाँ भी ढलती है
लेकिन सुकून जहाँ शाम के साथ
हर नुक्कड़ हर घर मैं लौटकर आता है
वो मेरा भारत है
यूँ तो रात यहाँ भी जगती है
लेकिन जहाँ चाँद रात को
सबके लिए एक लौरी गाता है
वो मेरा भारत है
यूँ तो साल यहाँ भी जाते है
लेकिन जहाँ हर साल कितनी
यादो के मीठे से लम्हे दे जाता है
वो मेरा भारत है
यूँ तो ज़िंदगियाँ लोग यहाँ भी जीते है
लेकिन जहाँ इंसाँ जीवन के हर
रस को पीकर जाता है
वो मेरा भारत है
I miss you india ....
तरुण
भावुक कर दिया भाई..
जवाब देंहटाएंअपना फोन न. ईमेल करना जरा. :)
Tarun Ji, it was really touching. Sahi kaha hai, voh mera bharat hai
जवाब देंहटाएंJatin
aisa desh hai mera..... i love india
जवाब देंहटाएंvery beautiful !
जवाब देंहटाएं