मैं अपने घर में तनहा नहीं रहता
मेरे साथ मेरी माँ की दुआएं होती है
जब दिन की मुशक्कत से थक कर
मैं शाम को घर लौटता हूँ
तो उनके सायों में मुझे सुकून मिलता है
देर रात तक
मेरे बिस्तर के किनारे बैठके वो
मुझे सोते हुए देखती है
सुबह को उठाकर मुझे
प्यार से वो
नयी उम्मीदों से मुझे वो जोडती है
मेरी माँ मुझसे बहुत दूर है
लेकिन
हर आहत पे मेरे करीब होती है
-tarun
Maan hoti hi aisi hai.. hoti hai to bhi hoti hai na hoti hai to bhi hoti hai, yaad bankar, ehsaas banakar.. bahut hi samvednatmak rachna.. aabhar..
जवाब देंहटाएंतरुण जी,
जवाब देंहटाएंनमस्कार,
आपके ब्लॉग को "सिटी जलालाबाद डाट ब्लॉगपोस्ट डाट काम" के "हिंदी ब्लॉग लिस्ट पेज" पर लिंक किया जा रहा है|
आपको पूरा पढ़ लेना चाहता हूँ
जवाब देंहटाएं