टूटे फूटे से कुछ रिश्ते लेकर मैं भी आया तुम भी आये
मैंने भी कुछ ज़ख्म टटोले तुमने भी कुछ घाव दिखाए
मैंने भी कुछ बीती यादो को फिर से लफ्जों में लपेटा
तुमने भी कुछ भूले किस्सों पे टप टप टप आंसू छलकाए
मैंने भी टूटे सपनों को एक एक करके फिर से जोडा
तुमने भी बिखरी ख्वायिशो के तागो में कुछ गाँठ लगाए
मैंने भी जलते होठो पे तेरी चाह कि बर्फ को रखा
तुमने भी बुझती साँसों पे मेरे प्यार के दीप जलाए
-तरुन
(written on Jan 2, 2008 at foster city)
मैंने भी कुछ ज़ख्म टटोले तुमने भी कुछ घाव दिखाए
मैंने भी कुछ बीती यादो को फिर से लफ्जों में लपेटा
तुमने भी कुछ भूले किस्सों पे टप टप टप आंसू छलकाए
मैंने भी टूटे सपनों को एक एक करके फिर से जोडा
तुमने भी बिखरी ख्वायिशो के तागो में कुछ गाँठ लगाए
मैंने भी जलते होठो पे तेरी चाह कि बर्फ को रखा
तुमने भी बुझती साँसों पे मेरे प्यार के दीप जलाए
-तरुन
(written on Jan 2, 2008 at foster city)
ati sunder.
जवाब देंहटाएंItna kyon hansta hai,
daba chhupaa sa dard dikhta hai!
शब्द गुलज़ार की भाषा में हैं, सुन्दर संयोग|
जवाब देंहटाएं