बुधवार, 16 फ़रवरी 2011

मैं छुप जाता हूँ

मैं तेरे बिना तनहाइयों में जब घबराता हूँ
अपने सायें के सायें में, मैं छुप जाता हूँ

तेरे आने कि उम्मीदे कब मुझे थी मगर 
हर सुबह यूँ ही दरवाज़े पे मैं चला जाता हूँ 

जाने क्या पूछती है उसकी निगाहे मुझसे 
जो चुप रहकर भी मैं सब उससे कह जाता हूँ 

कब मिली है इस ज़माने की आदतें मुझसे 
क्यूँ मैं फिर भी इससे मिलता जाता हूँ 

जो मेरे मुक़द्दर में है मिलेगा मुझको 
क्यूँ मैं रातो का जाग कर यूँ घबराता हूँ 

-तरुण 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें