बहुत रोका था मेरी माँ ने
जब घर से निकला था
उसके आँसूओ ने तो
अब तलक पीछा नही छोड़ा
फिर भी न जाने कौन सी
मंजिल मुझे पानी थी
न माँ को देखा
न उसके आँसू ही पोछे कभी
और आज
जब अपने घर से बहुत दूर
बैठा हूँ तनहा
तो सोचता हूँ
क्या ये ही मंजिल थी मेरी
जिसके लिए मैं इतना भागा था
इस दौड़ मैं इतना खो जाता था अक्सर
कि आईने से
अपना नाम पूछता था मैं
ये मंजिल जो कभी
बहुत हसीं लगती थी मुझको
आज बहुत बेमानी नज़र आती है
और अब अक्सर बैठकर तन्हाईयो में
मैं इंतज़ार करता हूँ
कि एक बार कोई बुला ले
मुझको वापिस
बस एक आवाज़ देदे
और मैं लौट जाऊं
मैं वापिस घर लौट जाऊं
-तरुण
Bhai Jaan wapas laut aao ,
जवाब देंहटाएंmein de raha hoon na tumhe aawaz.
Come home as early as possible.
apno k paas lautne ki koi wajah ya, bulave ki jarurat kahan hoti hai? Jab dil kare laut chalo, bus ye mat socho ki lautne k baad kya hoga?
जवाब देंहटाएंI don't understand how do u write such a good n simple poem. Its really nice.