शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2007

akele akele

अकेले अकेले ही जब तुमको
मुश्किल से रास्तों पे जाना हो
तनहा तनहा ही जब तुमको
नामुम्कीन सी मंजिलों को पाना हो

जब तुम लड़खडाओ और तुमको
थामने वाला कोई न हो
जब तुम रो-ओ और चिल्लाओ
और तुमको सुनने वाला कोई न हो

तब तुम आँखे ऊपर करके
देखना उस आकाश में
करना तुम बाहें ऊपर अपनी
और कहना उस भगवान् से


जब तक चल रही है साँसे मेरी
जब तक क़दमों में जान है
जब तक सीने में कुछ धड़कन है
और दिल में कुछ अरमां है

तब तक तन्हा ही में चलता रहूंगा
छोडूंगा न मंज़िलो की आस कभी
न बदलूंगा में राहें अपनी
और न छोडूंगा जिंदगी का साथ कभी
-tarun
(written somewhere in 2001, in delhi)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें