शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2007

akele akele

अकेले अकेले ही जब तुमको
मुश्किल से रास्तों पे जाना हो
तनहा तनहा ही जब तुमको
नामुम्कीन सी मंजिलों को पाना हो

जब तुम लड़खडाओ और तुमको
थामने वाला कोई न हो
जब तुम रो-ओ और चिल्लाओ
और तुमको सुनने वाला कोई न हो

तब तुम आँखे ऊपर करके
देखना उस आकाश में
करना तुम बाहें ऊपर अपनी
और कहना उस भगवान् से


जब तक चल रही है साँसे मेरी
जब तक क़दमों में जान है
जब तक सीने में कुछ धड़कन है
और दिल में कुछ अरमां है

तब तक तन्हा ही में चलता रहूंगा
छोडूंगा न मंज़िलो की आस कभी
न बदलूंगा में राहें अपनी
और न छोडूंगा जिंदगी का साथ कभी
-tarun
(written somewhere in 2001, in delhi)

पथिक

अपने पीछे छुट जाये तो
प्यार के रीश्ते टूट जाये तो
कुछ रीश्ते नए तू बुनते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना॥


बीते हुए दीन तुझे याद आये तो
कुछ टूटे ख्वाब तुझे सताये तो
नयी उमंगो को तू ढुन्ढते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना ...

कभी अकेले दील घबराएँ तो
लंबी रातो में नींद न आये तो
उन लम्हों से तू लड़ते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना ....

-tarun
(written at El Dorado hills, CA in may 2007)

Pathik

ओ पथीक तू चलते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना
बादलों की छाँव न मीलें तो
धुप में तू चलते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना

चांदनी की रात न मीलें तो
बनकर दीपक तू जलते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना

फूलों से भरी राह न मीलें तो
कांटो पे ही तू चलते चलना
ओ पथीक तू चलते चलना ....
ओ पथीक तू चलते चलना ..


-tarun

(written at Agilent Technologies, Gurgraon in march,2007)

nav varsh

जब क्शीतीज पे सूरज कल नया सवेरा लाएगा
जब लंबी सर्द रात पे सुबह का आँचल छायेगा

जब धरती पे प्यार के फूलों का मौसम छायेगा
जब में आकाश में आजादी से हर पंछी गायेगा

जब कही कोई गोली कीसी का खून बहाएगी
जब कोई सीमा कही कोई बन्धन लगायेगी

जब कोई मह्ज़ब प्यार के बीच में आएगा
जब भगवान् हमे कोई धर्म सीखायेगा

जब सब मिलकर एक नए दुनीयाँ बनायेंगे
तब हर सुबह हर दीन हम नया वर्ष मनायेंगे ...

--tarun

(written on 31/12/2003 at Antwerp, Belgium)

Barso Pehle

तुम आओ कभी हमारी गली फीर से

फिर से सर्दी की नरम धुप में

मूंगफली खाते हुए


वो हर बात करे

जो करी थी हमने बरसों पहले

फिर से उन सर्द सर्द रातो में
लोहरी की आग हो
फीर से सब बैठकर साथ में
वह हर बात करे
जो करी थी हमने बरसों पहले

फिर से जलते सूरज की दोपहर के बाद
वह ठंडी सी शाम आये

फिर से हम साथ गली में घूमते हुए

वह हर बात करे
जो करी थी हमने बरसों पहले

फीर से सन्डे की सुबह आये
फीर से धीमी धीमी धुप खिले
फीर से गरम गरम चाये के साथ
वह हर बात करे
जो करी थी हमने बरसों पहले

फीर से मोंसून का मौसम आये

फीर घंटो तक बारीश आये

फीर से गरम गरम पकोदो के साथ

वह हर बात करे
जो करी थी हमने बरसों पहले

-tarun

(written at Foster City, CA)

Madhushala


सुबह से शाम तक कंप्यूटर, रात को तो चाहीये प्याला
काम करके जब थक जाऊं तो तब मुझको चाहीये हाला
यहाँ तो सब नीरस है और होठों पे प्यास बहुत है
हर शाम को ढूंढे आँखे, दील भी चाहे बस मधुशाला

मेरे घर की की एक ही राह है जो पहुंचे बस मधुशाला
मेरी आंखो कि एक ही चाह है जो ढूंढे बस एक प्याला
रात को मेरे ख्वाब में आये सुबह उठते ही मॅन ललचाये
हर दीन की मेरी एक दुआ है, की मिल जाये थोडी सी हाला

जीवनपथ में मुझको जीवनसाथी मिले तो प्याला
कभी जो मेरे कदम रूक जाये तो मुझको मील जाये हाला
जिंदगी की मुश्किल रहो पे चलना भी तो बहुत कठीन है
जब जब थक जाऊं मैं तब तब मील जाये मुझको मधुशाला....


यह मेरा एक प्रयास है बच्चन जी की मधुशाला में कुछ और पंक्तियाँ जोड़ने का ॥

-tarun

(written at agilent technologies)

Employee number 786


Mein employee number 786 office ki khidki se bahar dekhta hoon

Din mahine saalon ko yug mein badalte dekhta hoon

Is laptop se garam garam cpu ki hawa aati hai

Iski hard disk bhi ek ajeeb sa raag sunati hai

Yeh screen pe lag wall paper mujhe shimla ki sair karwata hai

Aur yeh email mujhe har pal mere apno ke sandese lata hai

Woh. Kehte hai ki yeh project mera hai

Phir kyun yeh mujhe apna sa nahi lagta hai

Who. Kehte hai ki yeh module mujhe karma hai

Phir kyun mera mann isme nahi lagta hai

Mein employee number 786 office ki khidki se bahar dekhta hoon

Door sapno ke gaun se utri

Ek nanhi pari ko dekhta hoon

Kehti hai khud ko woh consultant aur mujhe candidate bulati hai

Hai bilkul begani par apno se zid who karti hai

Uski baato se phir mera job change ko mann karta hai

Uski promises pe phir se interview dene ko mann karta hai


mein employee number 786 office ki khidki se bahar dekhta hon

mere sapno ke rango mein lipta ek naya offer letter mein dekhta hoon

mere profile se match karti, apni requirements bhool chuki woh

mere products pe kaam karti

apne products sab chhod chuki who

uska employee count badaane kao ab jee karta hai

uske liye naya product banana ka jee karta hai

woh kehti hai mein, mera product uska hai

phir kyun woh aur candidates bhi recruit karti hai

woh kehte ki tum hi bas ab product banaoge

phir kyun woh dusro ko bhi yeh kehti hai

mein employee number 786 office ki khidki se bahar dekhta hoon

woh kehte hai ki woh company ab meri hai

phir kyun woh mujhe hike nahi dete hai

woh kehte hai ki sab milega tumhe

phir kyun woh promotion nahi dete hai ...

mein employee number 786...................


-tarun

(Written at Agilent Technologies, 6th Floor...)