मंगलवार, 29 नवंबर 2011

शिकायत

बेदर्द ज़माने से बस इतनी ही शिकायत है 
क्यूँ पत्थर की मूरत को यूँ खुदा बना डाला 
वो खुद ही परेशां है अपनी मुजबूरियों पे 
क्यूँ कर के दुआ उसको आँखों में बसा डाला 

उससे तो बेहतर है पत्थर के सनम अपने 
वो नफरत तो करते है वादों से मुकरते है 
पत्थर तो पत्थर है कब सुनता,कुछ कहता है 
क्यूँ जोड़ के हाथो को माथे पे बिठा डाला 

क्यूँ करके दुआ उसको आँखों में बसा डाला ...

माथे पे शिकन सी है आँखों में उदासी है 
इंसान की रूहे तो जन्मो से प्यासी है 
ये ऐसे ही तरसती है मोहब्बत को तरसती है   
क्यूँ तोडके इंसान को पत्थर का बना डाला 

क्यूँ करके दुआ उसको आँखों में बसा डाला ...

-तरुण 



8 टिप्‍पणियां:

  1. सटीक ||

    बधाई ||

    सुन्दर प्रस्तुति ||

    जवाब देंहटाएं
  2. shayad isiliye khuda ko patthar ka bana dala ki fir insaan kuchh bhi karta rahe, vah kuchh n bol sake.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब ...मेरी रचना भी देखे .......

    जवाब देंहटाएं
  4. "वो खुद ही परेशां है अपनी मुजबूरियों पे
    क्यूँ कर के दुआ उसको आँखों में बसा डाला"

    बहुत खूब...!

    जवाब देंहटाएं
  5. उससे तो बेहतर है पत्थर के सनम अपने
    वो नफरत तो करते है वादों से मुकरते है
    पत्थर तो पत्थर है कब सुनता,कुछ कहता है
    क्यूँ जोड़ के हाथो को माथे पे बिठा डाला

    क्यूँ करके दुआ उसको आँखों में बसा डाला ...
    गजब लिखते हैं आप

    जवाब देंहटाएं