मैं जब जब भी आईने से मिलता हूँ
अपने चेहरे से जुदा जुदा मैं दिखता हूँ
अंधेरो का कब खौफ था मुझको
मैं तो उजाले में अक्सर गिरता हूँ
ज़माना क्यूँ मुझे अपना सा लगता है
अपने घर में तो अजनबी सा मैं फिरता हूँ
जब तेरी याद ही काफी है जीने के लिए
क्यूँ तुझे देखने के लिए मैं मरता हूँ
अपने होठो से करदूं बयाँ मैं सच अपना
इस जीने के लिए क्या क्या मैं करता हूँ
मैं जब जब भी आईने से मिलता हूँ
अपने चेहरे से जुदा जुदा मैं दिखता हूँ
-तरुण
very nice expressions...
जवाब देंहटाएंजब तेरी याद ही काफी है जीने के लिए
क्यूँ तुझे देखने के लिए मैं मरता हूँ
bahut sunder...!!
bahut ache tarun ji
जवाब देंहटाएंbahut khooob
जवाब देंहटाएं