अपने पहलू में आज मुझे छुप जाने दो
बहुत थक गया हूँ अब मुझे सो जाने दो
तुम भी चले आओ मयखाने में आज की रात
आज की रात को मयखाने में डूब जाने दो
जब तेरे बारे में लिखता हूँ तो कुछ सूझता नही
तुम अपने तस्वीर को कागज़ को उतर जाने दो
तेरी आँखों से मैंने मोहब्बत का चलन सिखा है
तुम इन आँखों को अब मुझको न नज़र आने दो
क्या लेकर आया था जब तुम मिले थे मुझको
उस प्यार को फिर फिजाओ में बिखर जाने दो
बहुत थक गया हूँ अब मुझको सो जाने दो ...
-तरुण
खूबसूरत भाव !
जवाब देंहटाएंसो जाने दो... बहुत ही सुंदर कविता है, मुझे तो ऐसा लगा जैसे मैं दुष्यंत कुमार की कोई कविता पढ़ रही हूँ. सच्ची में भावः प्रवीण रचना है.
जवाब देंहटाएंनीलिमा