एक तेरे भरोसे पर अपनी सांसो को टिकाया है
तेरी उम्मीदों की तपिश में हर पल को जलाया है
तेरी यादो में आजकल मैं खोया हूँ कुछ ऐसे
अपने घर की दीवारों को आईना तेरा बनाया है
मैं तुझसे अपना हाल-ऐ-दिल कैसे कह दूँ
तुमने मेरी बातो पे कब कोई आंसू बहाया है
तुमने तोडा है हर रिश्ता मैं फिर न कुछ बोला
कुछ ऐसे मैंने तुझसे अपना हर वादा निभाया है
क्या लेकर मैं आया था जो रोऊँ मैं तबाह होकर
जो लिया था यहीं से वो यहीं पे तो लुटाया है
-तरुण
this writing gives an impression of Dushyant kumar... very nice.
जवाब देंहटाएंतेरी यादो में आजकल कुछ खोया हूँ मैं कुछ ऐसे
जवाब देंहटाएंअपने घर की दीवारों को आईना तेरा बनाया है
बहुत खूब। अच्छा लगा पढकर।
janu bade fande marte ho par acha laga
जवाब देंहटाएंisme kiska naam hi (tera naam lekar)
जवाब देंहटाएंits beautiful.
जवाब देंहटाएंmay be I am wrong but it seems to be very true.
keep writing.
bahut achha likha hai aapne...
जवाब देंहटाएं"तुमने तोडा है हर रिश्ता मैं फिर न कुछ बोला
कुछ ऐसे मैंने तुझसे ऐसे हर वादा निभाया है
क्या लेकर मैं आया था जो रोऊँ मैं तबाह होकर
जो लिया था यहीं से वो यहीं पे तो लुटाया है"
:))
बहुत सुंदर...बहुत अच्छा लगा पढकर।
जवाब देंहटाएंख्याल बहुत सुन्दर है और निभाया भी है आपने ,सुंदर शब्दों का चयन
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनाएं ।
http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/