वो चाँद ज़मीन पे उतरेगा
आएगा मेरे आँगन में
सपनो की बगियाँ महकेगी
हलचल सी होगी तन मन में
तुम हाथ मेरा थामोगी जब
हर राह में मेरे साथ चलोगी
हर मंजिल मिल जायेगी
जब होगी तुम मेरे जीवन में
ये साँसे कुछ ऐसे महकेगी
तेरे आँगन में जैसे फूल खिले
नस नस में होगी खुशबू तेरी
तू होगी मेरी हर धड़कन में
मेरी साँसों पे जो सवाल उठे
तेरे नाम से उनको जवाब मिले
मेरे हाथो की लकीरे तुझसे है
तू है मेरे हर कण कण में
-तरुण
इन्तेजार एक बहुत ही सुंदर अनुभूति होती है, और जब इन्तेजार ख़तम होता है वो एक बहुत ही सुखद अनुभव होता है... अगर तुमने किसी की इस्ख किया हो तो तुम समझोगे ये कितना मीठा और प्यारा समय होता है जो हम किसी के इन्तेजार में बिताते है.
जवाब देंहटाएंइसी अनुभूति तुम्हारी इस कविता में झलकती है... खूब अच्छे भावः है.
U write very well. again its a very nice poetry.
जवाब देंहटाएंNc_
जवाब देंहटाएं