वो मेरे लिए
हर दर्द सहे
खामोश रहे चुप चुप सी रहे
सांसो की भी आवाजों को
वो बस होठो में समेटे रहे
आँखों से कहे
वो जो भी कहे
होठो से वो कुछ न कहे
मोती से आंसू टपके
मेरी बातो को जब वो कहे
सबकी बातों को
वो चुपचाप सुने
दुनिया की हर नज़र सहे
आँखों में छुपा ले सारे ग़म
हर सितम चुप सी वो सहती रहे
मेरी बातो पे
वो मुस्कुराती रहे
कभी मेरी आँखों से वो रूठी रहे
मैं कितना भी सताऊँ उसको
वो मेरी रहे बस मेरी रहे ॥
वो मेरे लिए हर दर्द सहे ..
-तरुण
bhut bhavuk rachana. sundar. ati uttam.
जवाब देंहटाएंतरुण जी,अंतर्मन से निकली हर भावाभिव्यक्ति असरकार होती है... आपकी रचनाओं में अनुभूति की तीव्रता है जो आपकी हर रचना को सार्थक बनाती है... अविराम आगे बढ़ते रहिये सफलता कदम चूमेगी...आपकी हर रचना को पढने का प्रयास करूंगा...
जवाब देंहटाएं