तुझसे दिल लगाके हम बहुत रोये
-तरुण
एक पल मुस्कुराके हम बहुत रोये
तेरे सामने तो कुछ कह न सके
अपने घर जाके हम बहुत रोये
बरसो से चुप रहे तो सब ठीक था
अपना हाल सुनाके हम बहुत रोये
कमी तू मुझमे भी बहुत थी लेकिन
तुझको खुदा बनाके हम बहुत रोये
तुझे जाना है जानता था मैं इसीलिए
तुझे नज़र बचाके हम बहुत रोये