चलो उतार फैंके ये पहचान हम अपनी
अपने चेहरे भी निकल के रख दे हम
एक ही रंग करले अपने बदन का
फिर देखे
कैसे इंसान इंसान को देखता है
कैसे आमिरी गरीबो के
ऊपर से गुजरती है
कैसे बांटती है सरहदे हमको
कैसे सियासत हमे तोडती है
चलो एक से हो जाये हम ...
-तरुण ...